हीरापुर एवं बोरखेड़ा में प्राथमिक शाला भवन के लिए प्रस्तावित भूमि 07 दिनों के भीतर दावे आपत्तिया आमंत्रित
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन द्वारा समग्र शिक्षा मद से भगवानपुरा तहसील के ग्राम हीरापुर एवं बोरखेड़ा में प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कराया जाना है। इन भवनों के निर्माण के लिए शासकीय मद की भूमि आवंटन हेतु प्रस्तावित की गई हैै। इस प्रस्तावित भूमि पर जिस किसी को भी आपत्ति हो तो, वे 07 दिनों के भीतर तहसील कार्यालय भगवानपुरा में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
भगवानपुरा तसहील के हीरापुर में प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए खसरा नंबर 23 के 3.0470 हेक्टेयर क्षेत्र में से 0.25 हेक्टेयर भूमि का आवंटन प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम बोरखेड़ा में प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए खसरा नंबर 180 के 4.670 हेक्टेयर क्षेत्र में से 0.25 हेक्टेयर भूमि का आवंटन प्रस्तावित किया गया है। इन प्रस्तावित भूमि पर यदि किसी को आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति 07 दिनों के भीतर तहसील कार्यालय भगवानपुरा में प्रस्तुत कर सकते हैं।