कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए 28 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन – 07/03/2025 :- मप्र के हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परंपरागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए बुनकरों से 28 मार्च 2025 तक उत्पादित प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।
सहायक संचालक हाथकरघा ने बताया कि पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों का चयन रंग समन्वय, रंग संयोजन, डिजाइन के उत्कृष्टता के आधार पर राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रविष्टि को प्रथम पुरस्कार में 01 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 25 हजार रुपए एवं प्रतीक चिन्ह, शाल, श्रीफल दिया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित नियम एंव शर्ते जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र महेश्वर से प्राप्त कर सकते हैं। प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित है।