ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत भवन में हुआ प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के हितग्राहियों का सम्मलेन

रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के गांव बछोड़िया में प्रधानमंत्री आवास प्लस हितग्राहि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस में गांव के गणमान्य नागरिक पटेल जगदीश बाबू, जनपद पंचायत सदस्य बद्रीबाई, सरपंच संपत बाई, उपसरपंच अलका सोनी, सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गहलोद, जनपद प्रतिनिधि बालाराम पटेल, सचिव दशरथ सिंह डोडिया, सहायक सचिव मांगीलाल बोस, उप सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार सोनी,मुखिया अर्जुन कुमावत, पूर्व सरपंच रतनलाल बोस, की उपस्थिति में संपन्न हुई जिम में सचिव मोहदय ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 41 आवास प्राप्त हुए ST 10 Sc 6 व अन्य 25 प्राप्त हुए हैं। जिसमें आवास की सूची भी प्रकाशित की गई ओर बताया कि जिस किसी भी लाभार्थी के दस्तावेज़ बाकी हो वो जल्दी ग्राम पंचायत में देवे। आप अगर अपात्र होते है तो आप अपना दावा आपत्ति लिखित में प्रस्तुत करे ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक -06/03/2025 से पहले करा देवे उस के पश्चात आप का आपत्ति पत्र नहीं लिया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!