
डीडीसी एवं सांसद ने प्रेमा देवी के कार्यों की खूब तारीफ की,
प्रेमा देवी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
समस्तीपुर। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के विद्यापति सभागार में समस्तीपुर के सांसद श्रीमती शांभवी चौधरी एवं समस्तीपुर के उप विकास आयुक्त संदीप कुमार शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से रोसड़ा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी को पंचायत में किए गये विभिन्न क्षेत्रों में कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रोसड़ा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के समस्त पंचायत वासियों का सम्मान है। इधर मुखिया प्रेमा देवी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र मिलने पर मोतीपुर पंचायत में खूब चर्चा हो रही है।