ताज़ा ख़बरें

*नवचंडी मेला उत्सव में लोकगायक आनंदी लाल भावेल ने दी संगीतमयी प्रस्तुति*

खास खबर...

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*नवचंडी मेला उत्सव में लोकगायक आनंदी लाल भावेल ने दी संगीतमयी प्रस्तुति*

खण्डवा, 8 मार्च 2025 – नगर निगम खण्डवा द्वारा आयोजित नवचंडी मेला उत्सव 2025 में आज निमाड़ी लोकगायक श्री आनंदी लाल भावेल की शानदार संगीतमयी प्रस्तुति हुई। उनकी लोकधुनों और पारंपरिक गीतों ने उपस्थित जनसमुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया।

*कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ*

कार्यक्रम की शुरुआत महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, एमआईसी सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री राजेश यादव, श्री विक्की भानवड़े सहित अन्य पार्षदगण व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर आयुक्त प्रियंका राजावत, उपायुक्त एस.आर. सिटोले सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

*स्वच्छतम वार्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित*

कार्यक्रम में स्वच्छतम वार्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का निरीक्षण राकेश ललित एवं  गौरव खरे द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर निर्धारित 10 मापदंडों के आधार पर परिणाम नगर निगम को सौंपे।

🏆 प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
🥇 प्रथम स्थान: रामेश्वर वार्ड (वार्ड क्रमांक 47) – 65 अंक
🥈 द्वितीय स्थान: शास्त्री वार्ड (वार्ड क्रमांक 48) – 64 अंक
🥉 तृतीय स्थान: सूरजकुंड वार्ड (वार्ड क्रमांक 3) – 62 अंक

*आनंदी लाल भावेल की प्रस्तुति ने समां बांधा*

स्वच्छता पुरस्कार वितरण के बाद, निमाड़ी लोकगायक आनंदी लाल भावेल ने अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना गीत से हुआ, जिसके बाद उनके प्रसिद्ध गीत “छोटी सी उमर में म्हारी सगाई” ने पूरे मैदान को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति ने माहौल को संगीतमय बना दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!