ताज़ा ख़बरें

       *माधवनगर पुलिस ने दो संदिग्धों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया*  

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

          

कटनी –थाना माधवनगर पुलिस ने आगामी होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध रूप से धारदार हथियार (चाकू) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक,  ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर पुलिस की कार्यवाही ।

*पहली कार्यवाही:*

03 मार्च 2025 की रात को थाना माधवनगर की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त की कि एसीसी रोड, फुटहा बंगला के पास एक व्यक्ति बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अनिल उर्फ अन्नू वंशकार (21 वर्ष) पिता सुखलाल वंशकार है, जो अमीरगंज माधवनगर का निवासी है। उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 181/25 धारा- 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया गया है। इसी दौरान 06 मार्च 2025 को डेहरु लाइन क्षेत्र में एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को हाफ पैंट की जेब में बटनदार चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राहुल वंशकार (26 वर्ष) पिता रामश्रय वंशकार है, जो डेहरु लाइन, माधवनगर का निवासी है। उसके पास से भी एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 196/25 धारा- 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया गया है। थाना प्रभारी माधवनगर रूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस टीम ने अपनी कुशलता और सतर्कता का परिचय देते हुए इन आरोपियो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद चाकूओं को सीलबंद कर मालखाने में जमा कर दिया और दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

 

 

*त्योहारी सुरक्षा अभियान:*

थाना माधवनगर पुलिस व्दारा होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान अपराधियों पर नजर रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस गिरफ्तारी से पुलिस की सक्रियता और त्योहारी सुरक्षा अभियान की गंभीरता स्पष्ट होती है। माधवनगर पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित रूप से अपराधियों के लिए एक चेतावनी है और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाएगी।

*महत्वपूर्ण भूमिकाः*- थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में उनि रूपेंद्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 श्रीकान्त सेन, पवन सिंह परिहार, आरक्षक अर्जुन सिंह, राकेश साहू, उमाकांत तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!