
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
महिला दिवस के अवसर पर सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का किया गया आयोजन
———-
खण्डवा/श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा के लेडी बटलर में महिला दिवस के अवसर पर सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल के मार्गदर्शन में किया गया l जिसमें डॉक्टर निशा पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं को बताया गया कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और अन्य महिलाओं को भी जागरूक करें।उन्होंने कहा कि अपनी सेहत का ध्यान रखें एवं नियमित रूप से जाँच करवाएं।उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का इलाज संभव है अगर शुरुआती चरण में इसका पता चल जाए। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक गंभीर रोग है इसके लिए महिलाएं बीमारी के प्रति जागरूक रहें।किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। इसी प्रकार ब्रेस्ट कैंसर भी महिलाओं में होने वाला एक गंभीर रोग है। यह तब होता है जब कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। इसलिए महिलाएं अपनी जाँच करवायें।जांच से होने वाले बदलाव का पता लगाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि डॉक्टर से नियमित रूप से परामर्श करते रहें ताकि रोग का समय पर पता लगाकर उसका उपचार किया जा सके l यह बताते हुए 78 महिलाओं की स्क्रीनिंग कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ एवं परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रसना ,डॉ. हेमंत गर्ग ,सहायक अस्पताल मैनेजर यशवंत सोलंकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे l