
* राजकुमार महोबा – पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र के निष्कर्षण पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना खरेला सत्यपाल सिंह द्वारा गठित की गई उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/25 धारा 109(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 से सम्बन्धित 01 नफर वाछिंत अभियुक्त राहुल अहिरवार पुत्र उदयभान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चन्दौली थाना खरेला जनपद महोबा को ग्राम चन्दौली के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त– राहुल अहिरवार पुत्र उदयभान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चन्दौली थाना खरेला जनपद महोबा गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम– 1. उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा 2. का0 धर्मेन्द्र सिंह 3. का0 अनिल कुमार