ताज़ा ख़बरें

हॉकर्स पे कारवाही को लेकर थाने में धड़केबाज प्रतिष्ठान और अंतर राष्ट्रीय मानव अधिकार दूत संगठन मैदान में

हॉकर्स पे कारवाही को लेकर थाने में धड़केबाज प्रतिष्ठान और अंतर राष्ट्रीय मानव अधिकार दूत संगठन मैदान में
ठाणे।दिवा में हॉकर्स पे हो रही बेकायदा कारवाही को लेकर आज दिवा प्रभाग समिति पे बड़ी संख्या में हॉकर्स वाले और धड़के बाज प्रतिष्ठान और अंतर राष्ट्रीय मानव अधिकार दूत संघटना के लोगो द्वारा दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त को एक ज्ञापन दिया गया ।और उस ज्ञापन द्वारा सहायक आयुक्त से दिवा में हॉकर्स जॉन की मांग की गई।साथ ही हॉकर्स की जो हाथ गाड़ी थाने महानगर पालिका द्वारा पकड़ी गई l
करीब 40 गाड़ियों को जुर्माना भरकर वापस छोड़ने की बात को सहायक आयुक्त गिरी साहब ने मानी और उनकी गाड़ियों को छोड़ा गया।तब सहायक आयुक्त को यह बात पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी महा नगर पालिका में क्यों नहीं हो रहा है ।कोर्ट ने 2017 में आदेश दिया है ।की पहले हॉकर्स को विस्थापित किया जाए।उनके लिए हॉकर्स जॉन बनाया जाए।तब आयुक्त साहब में यह मांग को माना और 18 मार्च तक का समय मांगा ।अगर हॉकर्स की मांग को नहीं माना गया ।तो 19 मार्च 2025 को दिवा प्रभाग समिति पे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उस वक्त धड़के बाज प्रतिष्ठान के अमोल केन्द्रे ,अनिल मौर्य ,अंतर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दूत संगठन के अरविंद कोठारी,कारण जायसवाल,अंकित,मोहन भारी संख्या में हॉकर्स मौजूद थे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!