ताज़ा ख़बरें

शिक्षा स्तर बढ़ाने के नवाचारों पर की चर्चा

  1. पाली  रोहट ब्लाॅक स्तरीय प्रधानाचार्य सत्रांत वाक्पीठ 2024-25 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुण्डावास, रोहट में दिनांक 03.03.2025 से 04.03.2025 तक अध्यक्ष श्रीमती सीमा त्रिवेदी की अध्यक्षता में की गई। प्रथम दिवस आईएफएमएस-3.0 पर घीसूलाल सुथार प्रधानाचार्य राउमावि दूदली, नेशनल एज्यूकेशन पोलीसी-2020 पर आनंद किशोर प्रधानाचार्य राउमावि बिंजा, अपार आईडी एवं यू-डाईस पर गजेन्द्र सिंह राठौड प्रधानाचार्य राउमावि सोनाईलाखा, लाडो प्रोत्साहन एवं अन्य योजनाओ पर सचिव शंकरलाल सोनी प्रधानाचार्य राउमावि चोटीला, विद्यालय प्रबंधन पर श्रवण कुमार लखेरा प्रधानाचार्य राउमावि निम्बली उडा ने वार्ता दी। दूसरे दिन दिनांक 04.03.2025 को अवकाश नियम पर राजेन्द्र लखेरा प्रधानाचार्य राउमावि, राणा ने, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान एवं ब्लाॅक रैंकिंग पर सीबीईओ किशन सिंह राजपुरोहित ने व पेंशन कुलक पर दिलीप कुमार प्रधानाचार्य राउमावि खुण्डावास ने एवं विद्यालय में स्काउट गाईड गतिविधियों पर देवाराम प्रजापति प्रधानाचार्य राउमावि चाटेलाव ने एवं परीक्षा परिणाम उन्नयन पर डाॅ. श्रीमती कृपा रानी शर्मा प्रधानाचार्य राउमावि रोहट ने वार्ता दी। सत्र 2024 -25 में सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्याे एवं नव पदौन्नत प्रधानाचार्याे का स्वागत किया गया। आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें दिलीप कुुमार प्रधानाचार्य राउमावि खुण्डावास को अध्यक्ष एवं राजूराम विश्नोई प्रधानाचार्य राउमावि माण्डावास को सर्वसम्मती से सचिव मनोनीत किया गया। मंच संचालन दीपक कुमार चलाना व्याख्याता राउमावि खुण्डावास ने किया। भामाशाह सुखदेव सिंह राजपुरोहित ने बैग, सुजाराम व्याख्याता ने सम्मान प्रतीक धनराज मांगीलाल सैन ने साफा माला एवं टेन्ट की व्यवस्था एवं , ढलाराम, मनमोहन व सोनाराम की तरफ से दिनांक 03.03.2025 के भोजन की व्यवस्था तथा ग्राम पंचायत खुण्डावास की तरफ दिनांक 04.03.2025 के भोजन की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में उपसरपंच अर्जुन सिंह जोधा, वार्ड पंच दुर्गाराम, भामाशाह प्रेरक कुन्दन सिंह राजपुरोहित एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!