
जिल्लाधिकारी ने हस्तिनापुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सैफपुर फिरोजपुर को के दो बार निवाचित प्रधान संगीता रानी को विकास कार्यों में अनियमित पर शनिवार को निलंबित कर दिया। साथ ही उनके वित्तीय समेत सभी अधिकार भी सीज कर दिए। उधर ग्राम प्रधान ने नीति के तहत जनप्रतिनिधि के दबाव में ऐसा करने के आरोप लगाए सैफपुर फिरोजपुर की ग्राम प्रधान सगीता रानी पर विकास कार्यों में धांधली शिमिलता व सीसीटीवी कैमरे लगवाने में अनियमितता को लेकर करीब दो साल से आरोप-प्रत्यारोप लगाते आ रहे हैं। तत्कालीन डीएम ने जांच भी बैठाई गई थी, जिसे लेकर 95 जी का कारण बताओ नोटिस भी ग्राम प्रधान को जारी हुआ था।
- डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव की अगुवाई में गठित टीम ने जांच की। जिनमें विभिन्न कार्यों में अनियमितता, शिथिलता एवं धांधली पाई गई। जिसके बाद भी कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं दिया। जिसे लेकर डीएम ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता व धांधली के आरोप की जांच कराई गई थी। प्रधान को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। जिस का प्रधान ने कोई जवाब नहीं दिया। जिस कारण उनके अधिकार सीज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है