
*घट्टिया पुलिस ने गोवंश के हत्यारों का निकाला जुलूस,,,,*
*आरोपी बोले – गाय हमारी माता है पुलिस हमारी बाप है,,,,*
*थाना घट्टिया पुलिस द्वारा गौवंश के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता*
🎯 trilok news
🎯 *घट्टिया,,,,*
थाना घट्टिया पुलिस द्वारा सोमवार को घट्टिया नगर में गौवंश के हत्यारों का जुलूस निकाला पुलिस ने दो आरोपियों को घट्टिया नगर में घुमाया
आरोपियों ने बोला कि गाय हमारी माता है पुलिस हमारी बाप है।थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र ग्राम ज़ैथल टेक चौराहे के पास खाली प्लाट पर दिनांक 16 व 17 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि आरोपी सलीम उर्फ मिठिया और आकिब उर्फ अक्कू व शेरू मेवाती द्वारा लोहे के बक्के व छूरो से एक गाय और एक केड़े को रस्सी से बांधकर उनका वध करने की तैयारी कर रहे थे तभी वहां पर कुछ लोग आ जाने से उक्त तीनों लोग बलेनो कार क्रमांक MP 09 ZQ 2385 से भाग गए।पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर, उप पुलिस अधीक्षक भारतसिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया।
गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर आरोपी सलीम उर्फ मिठिया और आकिब उर्फ अक्कू को गिरफ्तार जाकर घटना में प्रयुक्त बलेनों कार को जब्त किया गया।साथ ही आरोपी शेरू मेवाती फरार है।पुलिस द्वारा सोमवार को गोवंश के आरोपियों का घट्टिया नगर में जुलूस निकाला गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक गाय व एक केड़ा,एक सतुर(लोहे का बक्का),तीन लोहे के छूरे एवं एक बलेनो कार जप्त की।आरोपी सलीम के विरुद्ध पूर्व में जिला उज्जैन,देवास,शाजापुर,इंदौर के विभिन्न थानों में कुल 24 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी आकिब उर्फ अक्कू के विरुद्ध 4 अपराध पंजीबद्ध है।वहीं घटना दिनांक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण आरोपी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे और भाग निकले थे।
इस दौरान आरोपियों को देखने ग्रामीणों को भीड़ उमड़ पड़ी।
पुलिस के कार्य की ग्रामीणजन ने सराहना की।वहीं विश्व हिंदू बजरंग दल के पदाधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया सहित पुलिस टीम का सम्मान किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया,उपनिरीक्षक अलकेश डांगे,प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह राठौड़,मानसिंह आर्य,आरक्षक बनवारी यादव,दीपक यादव,बद्रीलाल मालवीय,ललित राठौर,सैनिक आत्माराम चौहान की मुख्य भूमिका रही।