
*होली की पूर्व संध्या पर मालीपुरा में होगा 78वां अ.भा. कवि सम्मेलन,,,,*
🎯 trilok news
🎯 *उज्जैन,,,,,*
मालीपुरा सांस्कृतिक समिति उज्जैन रजि. के तत्वावधान में परम्परानुसार होली पर्व की पूर्व संध्या पर 13 मार्च गुरूवार को 78वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मालीपुरा, उज्जैन के भव्य मंच पर आयोजित किया जायेगा।
समिति अध्यक्ष राकेश चौहान एवं सचिव मुकेश बारोड़ के अनुसार बैठक की अध्यक्षता अशोक बारोड़ ने की। संरक्षक सत्यनारायण चौहान ने भी बैठक को संबोधित किया। इस वर्ष होलिकोत्सव पर 78वां अ.भा. कवि सम्मेलन दिनांक 13 मार्च को रात्रि 9 बजे मालीपुरा चौराहा पर आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर समूचे मालीपुरा को परम्परानुसार रंग बिरंगे फूलों से सजाया जावेगा एवं आकर्षक मनोहारी मंच देश विदेश के पुष्पों से सुसज्जित रहेगा। विद्युत सज्जा भी आकर्षक रूप में की जावेगी। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यात नाम कवियों को आमंत्रित किया जावेगा।
बैठक में उमेन्द्र दयाल, राजेन्द्र चौहान, मनोज गुर्जर, संतोष शर्मा, राधेश्याम वर्मा, संदीप राजनोद, विजय दयाल, कांतिलाल बारोड़, धर्मेन्द्र पटेल, चेतन परमार, देवनारायण मकवाना, संजय बारोड़, शैलेन्द्र परमार, नरेन्द्र सेन, कांतिलाल जादव, छगनलाल बारोड, सुरेन्द्र दयाल, दिनेश परमार, दिनेश बारोड, नरेन्द्र बारोड़ आदि ने की है।