ताज़ा ख़बरें

प्रयागराज कुंभ में करोड़ों लोगों ने गंगा जी में आस्था की डुबकी

दम्पत्ती ने वृद्धाश्रम मे रह रहे असाहाय वृदधो के गंगा जल से पैर धोकर लिया आशीर्वाद.. वृदधो को करवाया भोजन, असाहाय वृदधो की छलकी आँखे संवाददाता -ओमप्रकाश शर्मा परभणी.. महाराष्ट्र

प्रयागराज कुंभ में करोड़ों लोगों ने गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया लेकिन अपनो के ठुकराए वृध्दाश्रम मे रह रहे चालीस से अधिक वृद्ध प्रयागराज कुंभ में नहीं जा सके इसके लिए पुष्कर के एक दंपति ने शानदार मिसाल कायम की पुष्कर निवासी ओमप्रकाश गौतम ओर सुमन गौतम ने प्रयागराज कुंभ में जाकर असहाय वृद्धों के लिए गंगा जी जल लाकर सभी के हाथ पैर धोकर उनका आशीर्वाद लेकर उनको भोजन करवाया इस दौरान वृध्दाश्रम मे रह रहे वृद्धों की आंखे छलक गई।ओमप्रकाश गौतम सुमन गौतम ने बताया कि हम दोनों 27 जनवरी को यात्रा करते हुए 28 जनवरी को प्रयागराज संगम में डुबकी लगाई फिर यात्रा करते हुए 30 जनवरी को सकुशल घर पहुंचे पर एक कहावत है तन को धोया मन को धोया नहीं फिर गंगा नहाने से क्या फायदा तो हमने तन तो धोया पर संगम का जल वृद्धा आश्रम में नहीं पहुंचा तो संगम नहाने का क्या फायदा जब संगम जल पहुंच सकता है तो वृद्ध आश्रम में क्यों नहीं इसलिए आप सबके आशीर्वाद से 21 फरवरी को परिवार बच्चे सहित फिर से यात्रा करते हुए 24 फरवरी ग्यारस को संगम पहुंचे त्रिवेणी में डुबकी लगाकर यात्रा करते हुए 26 फरवरी को परिवार सहित जोड़े से पुष्कर डुबकी लगाकर शुक्रवार को संगम का जल लेकर वृद्ध आश्रम पहुंचे वहां अपनो से ठुकराए वृद्धों के गंगा जल से हाथ पैर धोकर उनको भोजन करवाकर आशीर्वाद लिया।
🌹🌹🌹🌹🌹

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!