
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
थाना मूंदी द्वारा नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
खंडवा, 02 मार्च 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा महिला संबंधी गंभीर अपराधो में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 73/25 धारा 137(2),87,65(1),351(2) B.N.S. ¾ पॉक्सो एक्ट मे आरोपी सौरभ भिलाला को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण :- दिनांक 01.03.25 को फरियादिया पीडिता द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 73/25 धारा 137(2),87,65(1),351(2) B.N.S. ¾ पॉक्सो एक्ट का आरोपी सौरभ भिलाला के विरूद्ध पंजीबद्ध कराया था आरोपी सौरभ घटना के बाद फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया को प्रकरण का त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे निर्देश अनुसार थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सौरभ पिता करणसिंह भिलाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम पीपलकोटा को गिरफ्तार किया गया आरोपी को खण्डवा न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।