
राष्ट्रवादी कांग्रेस(शरद पवार) पार्टी के सिंधी समाज सेल के प्रदेशाध्यक्ष बने रतन चावला
देवलाली कैंप –
पूज्य सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष , झुलेलाल पतसंस्था के अध्यक्ष और शंकर एजुकेशन सोसाइटी के सचिव रतन चावला को राष्ट्रवादी कांग्रेस(शरद पवार) पार्टी के सिंधी समाज सेल के राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
हाल ही में एनसीपी के पार्टी के प्रमुख शरद चंद्र पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के राज्य अध्यक्ष और विधायक जयंत पाटिल के हाथों रतन चावला को नियुक्ति पत्र दिया गया ।
इस समय नव नियुक्त सिंधी समाज सेल के राज्य अध्यक्ष रतन चावला ने कहा कि पूरे राज्य के सभी पूज्य सिंधी पंचायत, झुलेलाल मंदिर ट्रस्ट, सिंधी समुदाय के पूरे शैक्षणिक संस्थानों समेत सिंधी समाज के पदवी प्राप्त नवयुवकों का नाम वोटिंग लिस्ट में पंजीकृत करेंगे और उन्हें सिंधी समुदाय की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेंगे तथा समाज के जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल कराने के लिए
जल्द ही महाराष्ट्र के सभी जिलों का दौरा कर सिंधी सेल की ताकत बढ़ाऊंगा।
इस अवसर पर, नाशीक तालुका के अध्यक्ष रामकृष्ण झाड़े ,कार्याध्यक्ष कचरु पाटिल-ताम्बेरे जिला उपाध्यक्ष निवृती महाराज कापसे, देवलाली कैंप अध्यक्ष एड. बालासाहेब आडके, उपाध्यक्ष रवींद्र भादाने, वरिष्ठ नेता अशोकराव जाधव, ग़यानेश्वर जाधव, गोविंदराम काच्छेला, मनोहर माखीजा, सुनील निहालानी, कन्हैयालाल माखीजा सहित अन्य पदधिकारी उपस्थित थे। देवलाली के उनके शुभचिंतकों व विभिन्न दलों लोगों ने रतन चावला को बधाई दी है।