खरगोनमध्यप्रदेश

समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगा गेहूं का उपार्जन

31 मार्च तक किसानों को करना होगा पंजीयन

समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगा गेंहू का उपार्जन

 

31 मार्च तक किसानों को कराना होगा पंजीयन

 

 📝  खरगोन से अनिल बिलवे  की रिपोर्ट  /

किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाती है। शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 20 जनवरी से शुरू है। किसानों का पंजीयन 31 मार्च तक होगा। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 

 इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी एस जमरे ने बताया कि खरगोन जिले में किसानों के गेंहू उपार्जन के पंजीयन के लिए 71 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। किसान इन खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी। स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, खरीदी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र में पंजीयन की निरूशुल्क व्यवस्था की गई है। किसान 50 रुपए का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा साइबर कैफे में पंजीयन करा सकते हैं। किसानों से कहा गया है कि पंजीयन के समय अपने आधार नंबर से लिंक बैंक खाता ही दर्ज करें जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। पंजीयन कराने के लिए किसान बोये गये खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका, आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। बटाईदार एवं सिकमी किसानों के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है। केवल पंजीकृत किसानों को ही गेंहू उपार्जन एवं समर्थन मूल्य का लाभ दिया जायेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!