खरगोनमध्यप्रदेश

17 एकल समूह की मदिरा दुकानों का 316.48 करोड रुपए में हुआ निष्पादन

दो समूहों की दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही 08मार्च को होगी

17 एकल समूहों की मदिरा दुकानों का 316.48 करोड़ रुपये में हुआ निष्पादन

 

दो समूहों की दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही 08 मार्च को होगी

 

📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट  / जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि खरगोन जिले में 19 एकल समूहों में 16 एकल समूहों पर नवीनीकरण एवं एक समूह पर लॉटरी आवेदन प्राप्त होने के परिणाम स्वरूप 17 एकल समूहों का निष्पादन राशि रूपये 316 करोड़ 48 लाख 22 हजार 663 रुपये अर्थात वर्ष 2025-26 के आरक्षित मूल्य का 95.2 प्रतिशत होने से जिला समिति द्वारा निष्पादन किया गया है। नवीनीकरण एवं लॉटरी आवेदन से शेष रहें 02 एकल समूहों क्रमशः बलवाडा एवं काटकूट का निष्पादन ई-टेण्डर/ई-टेण्डर कम ऑक्शन के माध्यम से 08 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक जिला समिति द्वारा किया जाएगा। इन दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य एवं अन्य जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला खरगोन से कार्यालयीन समय में तथा https://mptenders.gov.in पर से प्राप्त की जा सकती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!