
महाशिवरात्रि के मौके पर जरवल समेत जिले के प्रमुख कस्बों में शिव बारात निकली। इसमें स्थानीय लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। शिव बारात में बजने वाले धूनों पर श्रद्धालु झूमते व नृत्य करते रहे। इसके अलावा शिव बारात में निकली झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं शिव मंदिर से फाल्गुन मास के त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धूमधाम से बाजे-गाजे व हाथी-घोड़े व मनमोहक झाकियों व भारी संख्या में महिलाओं व पुरुष श्रद्धालुओं सहित शिव बारात संग महादेव की शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा खाकी दास मंदिर से शाम 8..बजे निकल कर चौक बाजार से हुए होते हुए खाकी दास मंदिर पहुंची। भोलेनाथ की बारात आने पर महिला श्रद्धालुओं ने मांगलिक गीत गाते हुए भोलेनाथ की अगवानी कर परछावन किया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण हुआ। रात्रि 10 बजे विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण संग पूरे विधि विधान पूर्वक शिव संग माता पार्वती के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गर्ग , प्रमोद यज्ञसैनी, विजय कसौधन, दीपक कसौधन, अनिकेत गुप्ता, दीपू मिश्रा, पंकज कसौधन, डायमंड गुप्ता, स्वामीनाथ कसौधन, अमन कसौधन, विमल सिंह, आशीष मास्टर, कैलाश नाथ राणा,आदि श्रदालु उपस्थित रहे।