
नरेश जमरे ने यूजीसी नेट परीक्षा में अंग्रेजी साहित्य में सफलता प्राप्त की
खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के पूर्व छात्र नरेश जमरे ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से अंग्रेजी साहित्य विषय में यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उनकी यह सफलता महाविद्यालय, अंग्रेजी विभाग, परिवार और सहपाठियों के बीच खुशी का माहौल लेकर आई है। नरेश ने बताया कि अंग्रेजी विभाग के मार्गदर्शन में उन्होंने नेट परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। विभाग ने उन्हें न केवल प्रेरित किया, बल्कि इस कठिन परीक्षा के लिए सकारात्मक मार्गदर्शन और आत्मविश्वास भी प्रदान किया।
अंग्रेजी विभाग के प्रमुख शिक्षकों, जैसे डॉ. रविन्द्र बर्वे, डॉ. रंजीता पाटीदार, प्रो. धर्मेंद्र पाटीदार, प्रो. गगन पाटीदार और डॉ. तुषार जाधव ने नरेश की सफलता पर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनकी लगन और परिश्रम का परिणाम है, जो अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। नरेश जमरे वर्तमान में शासकीय सेवा में पटवारी के रूप में कार्यरत हैं। इसके पहले, उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी। वर्तमान में वह सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं। नरेश की यह सफलता उनके निरंतर प्रयासों और अंग्रेजी विभाग के निरन्तर मार्गदर्शन का प्रमाण है।