
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के वार्षिक खेल कैलेंडर सत्र 2025-26 एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के निर्देशक शारीरिक शिक्षा के निर्देशन में जिला स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ के खेल मैदान पर किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के चार महाविद्यालय—पेटलावद, थांदला, आदर्श झाबुआ और पीजी कॉलेज झाबुआ—ने भाग लिया। पहला मैच आदर्श महाविद्यालय झाबुआ और पेटलावद महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें आदर्श महाविद्यालय की टीम विजयी रही। दूसरा मुकाबला थांदला महाविद्यालय और पीजी कॉलेज झाबुआ के बीच हुआ, जिसमें जीत थांदला महाविद्यालय की रही।
फाइनल मुकाबला रोमांचक
फाइनल मैच आदर्श महाविद्यालय झाबुआ और थांदला महाविद्यालय के बीच खेला गया। चयन समिति द्वारा समय की कमी को देखते हुए मैच के ओवर 2-2 कम कराए गए। निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ की टीम विजेता बनी।
समापन समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
समापन समारोह में पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
आदर्श महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी नियमित अभ्यास जारी रखें और आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने टीम के कोच एवं क्रीड़ा अधिकारी कोमलसिंह बारिया को भी बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों को खेल उपकरण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि महाविद्यालय के अधिक से अधिक खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर संस्थान एवं जिले का नाम रोशन कर सकें।
सभी शिक्षक एवं साथियों ने दी बधाई
बधाई देने वालों में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडिया, एनएसएस प्रभारी डॉ. भुरसिंह निगवाल, डॉ. मुकेश बघेल, डॉ. मुकेश सूर्यवंशी, डॉ. धुलसिंह खरत, डॉ. पूजा बघेल, प्रो. केसरसिंह ठाकुर, करिश्मा आवासे, भारती जमरा, सरमा बघेल, हंसा बघेल, अनिता डावर, वंदना पारकर, जितेंद्र नायक, जितेंद्र कौरव सहित महाविद्यालय के साथी खिलाड़ी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे और टीम को शुभकामनाएं दीं।










