
चौमहला :-
झालावाड़ जिले के गंगाधर थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए गंगधार थाना अधिकारी अमरनाथ जोगी द्वारा गश्त के दौरान आक्या परमार निवासी दुल्ला लाल पुत्र बसन लाल उम्र 57 वर्ष के कब्जे से अवैध आर्म्स एक देसी कट्टा 315 बोर के साथ आम रोड आक्या परमार फंटे से गिरफ्तार कर अवेध फायर आर्म्स अपने कब्जे में रखने के आरोप में कार्यवाही करते हुए धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्यवाही के दौरान गंगधार थाना अधिकारी अमरनाथ जोगी बृजेश कुमार विनोद कुमार राकेश कुमार सहित थाना टीम मौजूद रही।