ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

रेलवे का बड़ा तोहफा गर्मियों में श्रद्धालुओं के लिए 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा

जानें किराया और बुकिंग की पूरी जानकारी

गर्मियों में धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन सीकर और चूरू स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे शेखावाटी क्षेत्र के श्रद्धालु आसानी से इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, झुंझुनूं में इसका ठहराव नहीं होगा, लेकिन श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार सीकर, चूरू या जयपुर से यात्रा शुरू कर सकते हैं।

27 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा, 11 दिन में होंगे 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

आईआरसीटीसी की “भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन” के जरिए इस खास यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह ट्रेन 27 अप्रैल से रवाना होगी और कुल 11 दिन की यात्रा में सात पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी।

यात्रा के दौरान दर्शन के लिए जाने वाले ज्योतिर्लिंग:

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (द्वारका, गुजरात)
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (गुजरात)
त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (महाराष्ट्र)
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन, मध्य प्रदेश)
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (मध्य प्रदेश)

यात्रा का रूट – कहां से कहां जाएगी ट्रेन?

यह ट्रेन श्रीगंगानगर से रवाना होगी और वाया हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर व अजमेर होते हुए आगे की यात्रा तय करेगी। इन स्टेशनों पर श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं।

ऐसे करें बुकिंग, जानें किराया और सुविधाएं

इस यात्रा के दौरान यात्रियों को आवास, भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। बुकिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है, जिसे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है।

यात्रा के लिए रेलवे ने तीन अलग-अलग कैटेगरी में पैकेज तैयार किए हैं, जो यात्रियों की सुविधा के अनुसार किराए में विभाजित हैं।

1. इकोनॉमी कैटेगरी (₹23,560 प्रति यात्री)

नॉन-एसी कोच में यात्रा
✔ नॉन-एसी होटल में ठहरने की सुविधा
✔ साधारण बसों से परिवहन

2. स्टैंडर्ड कैटेगरी (₹33,535 प्रति यात्री)

एसी कोच में यात्रा
✔ नॉन-एसी होटल में ठहरने की सुविधा
✔ नॉन-एसी बसों से परिवहन

3. कंफर्ट कैटेगरी (₹44,250 प्रति यात्री)

पूरी तरह एसी कोच में यात्रा
✔ एसी होटल में ठहरने की सुविधा
✔ एसी बसों से परिवहन

इन सभी कैटेगरी में कन्फर्म बर्थ, होटल-आवास, खान-पान (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) और ट्रांसपोर्टेशन शामिल है।

रेलवे ने यात्रियों से की ये अपील

आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे बुकिंग जल्द से जल्द करवा लें, क्योंकि सीमित सीटें ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा, यात्रियों को अपने साथ पहचान पत्र, कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो), और अन्य जरूरी दस्तावेज ले जाने की सलाह दी गई है।

धार्मिक यात्रा के साथ सुविधाजनक सफर

इस खास ट्रेन के जरिए श्रद्धालुओं को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। खाने-पीने की व्यवस्था, ठहरने की सुविधा और धार्मिक स्थलों तक पहुंचने की सरल प्रक्रिया इसे एक बेहतरीन आध्यात्मिक यात्रा बनाएगी।

अगर आप भी इस 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!