राजस्थान

सचिन पायलट ने रतनपुरा में विवाह समारोह में की शिरकत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

डग(झालावाड़)पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज सुबह झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र के रतनपुरा गांव पहुंचे

सचिन पायलट ने रतनपुरा में विवाह समारोह में की शिरकत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया  स्वागत

डग:- पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज सुबह झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र के रतनपुरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सुसनेर विधायक भेरूसिंह परिहार के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में भाग लिया। पायलट सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से रतनपुरा पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।समारोह स्थल पर पहुंचकर सचिन पायलट ने नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उनके साथ विधायक अशोक चांदना, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, समेत राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई वरिष्ठ विधायक एवं कांग्रेस नेता मौजूद रहे।समारोह के दौरान पायलट ने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास, महंगाई और जनहित से जुड़े मुद्दों पर पिछड़ती रही है। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा झालावाड़ में जल जीवन मिशन को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “वसुंधरा जी बड़ी नेता हैं, उन्हें सिर्फ झालावाड़ नहीं, पूरे राजस्थान की बात करनी चाहिए।”
इस अवसर पर पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा ने पारंपरिक तरीके से पायलट का साफा बांधकर स्वागत किया। सचिन पायलट यहां करीब 1 से डेढ़ घंटे रुके और तत्पश्चात अपने विमान से रवाना हो गए।
इस भव्य आयोजन में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!