
अवैध खनन बजरी पर प्रशासन की कार्यवाही
अवैध खनन बजरी पर प्रशासन की कार्यवाही उपखंड स्तरीय SIT टीम द्वारा SDM साहब के नेतृत्व में तहसील गंगधार क्षेत्र में अवैध खनन के संभावित स्थलों गुराडिया ईसर, सुनारी, जैतसागर तालाब , रावतपुरा एवं करनाखेड़ी का मौका निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम करनाखेड़ी के समीप किलोल नदी में चार बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए गए हैं। थानाधिकारी गंगधार द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियो के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अवैध खननकर्ताओं पर उपखंड स्तरीय SIT टीम की आगे भी कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान उपखंड अधिकारी के साथ पुलिस उपाधीक्षक गंगधार, तहसीलदार गंगधार , थानाधिकारी गंगधार , कानूनगो एवं पटवारी उपस्थित रहे।