ताज़ा ख़बरें

उत्तराखंड में यहाँ के निवासियों की संख्या से अधिक लोगों के बन गए आधार कार्ड। आकड़े जान आप चौंक जायेंगे।

उत्तराखंड में यहाँ के निवासियों की संख्या से अधिक लोगों के बन गए आधार कार्ड। आकड़े जान आप चौंक जायेंगे।

उत्तराखंड में यहाँ के निवासियों की संख्या से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनने का मामला सामने आया है। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अनुमानित जनसंख्या के सापेक्ष 106 फीसदी लोगों का आधार कार्ड बन चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स भारत में जनगणना 2011 हुई थी, लेकिन एक अनुमान के अनुसार उत्तराखंड की जनसंख्या 1,17,45,166 है। जबकि वर्ष 2024 तक 1,24,60,965 लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं। यानी 7,15,799 अधिक लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं.जनसंख्या के सापेक्ष 106 प्रतिशत अधिक है। इसमें भी अगर 18 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग की बात की जाए तो यह प्रतिशत बढ़कर 109 प्रतिशत तक पहुंच जाता है।

इन आकड़ो को देखकर कहा जा सकता कि उत्तराखंड सरकार के समक्ष डेमोग्राफी चेंज को लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी है। हालांकि भू कानून लागू करके सरकार ने इस तरफ प्रयास ज़रूर किया है लेकिन ये कितना सफल हो पाता है ये आने वाले वक़्त में ही पता चल पायेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!