ताज़ा ख़बरें

‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है, ,,निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी,,

स्वच्छ जल ,स्वच्छ मन, स्वच्छता में ही स्वस्थता हें, ,,महापौर अमृता यादव,,

‘एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है, ,,निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी,,

स्वच्छ जल ,स्वच्छ मन, स्वच्छता में ही स्वस्थता हें, ,,महापौर अमृता यादव,,

,स्वच्छ जल स्वच्छ मन, का आयोजन नागचून अटल सरोवर पर हुआ महापौर ने दिलाई सभी को शपथ,

खंडवा ।। स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने के पश्चात जब दिल्ली की सड़कों पर अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई का जो संदेश दिया उसका पालन आज पूरा देश कर रहा है, लेकिन अभी भी आवश्यकता है जन सहयोग के माध्यम से ही हम हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर रख सकते हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शासन प्रशासन स्वच्छ जल और स्वच्छता को लेकर अपनी भूमिका का निर्वहन तो कर ही रहा है लेकिन आम जन के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नही , स्वच्छ जल स्वच्छ मन के इस नारे को सार्थक करने के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन के द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तीसरे चरण के अंतर्गत पूरे देश भर के 1500 से भी अधिक स्थानों पर जलीय निकायों एवं नदियों की सफाई की गई है। निरंकारी परिवार के प्रमुख रवि आनंद जी ने बताया कि इसी श्रंखला में खंडवा ब्रांच द्वारा भी नागचून तालाब अटल सरोवर पर तालाब के आंचल ,किनारे एवं प्रांगण की सफाई महापौर अमृता अमर यादव एवं पार्षद पवन गोस्वामी एवं मनीष सारसर की उपस्थिति मैं निरंकारी परिवार के सदस्यों द्वारा की जाकर एक आम जनसंदेश शहरवासियों को दिया, सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी उत्साह के साथ शामिल हुए,
इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल खंडवा महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि स्वच्छता में ही स्वस्थता हें, निगम प्रशासन के स्वच्छता दूत तो शहर में साफ सफाई की व्यवस्था करते हैं, लेकिन हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर तभी रहेगा जब आमजन का सहयोग इस मूहीम में शामिल होगा, हमारे द्वारा लगातार स्वच्छता को लेकर अलग-अलग प्रयोग कर खंडवा को नंबर वन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, आप सभी खंडवा को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोगी बने, जल ही जीवन है जल की महत्वता को समझे और जल का सदुपयोग करें दुरूपयोग नहीं, निरंकारी परिवार का यह अभियान स्वागत योग्य है, सभी इस अभियान में सहभागी बने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए और अपने मन को भी विभिन्न विकारों से मुक्त कर अपने अंतर्मन को निर्मल और स्वच्छ करने का संकल्प ले। अंत में महापौर अमृता यादव ने सभी उपस्थित चरणों को शपथ दिलाई, पार्षद पवन गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!