कटनीमध्यप्रदेश

*नयी पहल के साथ महाशिवरात्रि पर्व की धुम, 108 अखंड पाठ सुन्दर कांड*

*नयी पहल के साथ महाशिवरात्रि पर्व की धुम, 108 अखंड पाठ सुन्दर कांड*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

कटनी- विजयराघवगढ़ कैमोर नजदीक तिलक चौक स्थित हनुमान जी की मंदिर मे 5 दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमे 108 वार अखंड सुंदर कांड संगीत मय तरीके से रामायण गायकों ने संकटमोचन हनुमान जी महाराज के दरवार मे अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। इस कमेटी द्वारा अनोखी पहल के साथ ही धार्मिक कार्य करने प्रथा है। पूर्व मे भी यहा भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे हजारो लोग सामिल हुए थे कमेटी ने प्रदूषण मुक्त नगर की भावना के साथ नगर परिषद के सहयोग से डिस्पोजल मुक्त आयोजन कर एक नयी प्रथा के साथ समाज को नयी दिसा दिखाने का प्रयास किया था। 108 अंखड रामायण पाठ सुन्दर कांड यज्ञ में कैमोर नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अजय शर्मा के साथ साथ अनेको हस्तिया सामिल होकर हवन आदि कर रहे है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!