खरगोनमध्यप्रदेश

स्व सहायता समूहों एवं पीएम स्वनिधि योजना के पथ विक्रेताओं के उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

स्व सहायता समूहों एवं पीएम स्वनिधि योजना के पथ विक्रेताओं के उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

 

  📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट  /

अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रिय शहरी शहरी आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पथ विक्रेताओं के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी है। जिसमें श्री उमेश जोशी मिशन प्रबंधक मध्य प्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व कर रहे है। मध्य प्रदेश के 04 स्व सहायता समूह महेश्वर, रीवा, शहडोल एवं सागर से है। इनके द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी राष्ट्रपति भवन में लगाईं है। जिसमें नारी शक्ति स्व सहायता समूह नगर परिषद् महेश्वर द्वारा महेश्वरी साड़ियों का स्टॉल लगाया गया है। श्री उमेश जोशी ने बताया कि प्रदर्शनी में आये लोगो एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समूहों द्वारा बनाये गए उत्पादों एवं विशेष तौर पर जीआई टैग प्राप्त महेश्वरी साड़ियों की प्रशंसा की गयी। स्व सहायता समूह के सदस्य भी उत्साहित है कि उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को राष्ट्रिय स्तर के कार्यक्रम में प्रदर्शित एवं विक्रय करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!