ताज़ा ख़बरें

रानीखेत में शराब के नशे में वाहन चलाते दो गिरफ्तार, देघाट में एक पकड़ा गया, वाहन भी हुए सीज।

रानीखेत में शराब के नशे में वाहन चलाते दो गिरफ्तार, देघाट में एक पकड़ा गया, वाहन भी हुए सीज।

शनिवार दिनांक- 22.02.2025 को कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम द्वारा वलना रेन्ज पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK01-C-5256 व वाहन संख्या- UK01-B-8912 को शराब में नशे में हल्ला-गुल्ला कर दोपहिया वाहन चलाते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया।

वही देघाट में पुलिस द्वारा कोटशारी बैण्ड स्याल्दे रोड पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UK14-F-9827 स्पलेंडर मोटरसाइकिल चालक संजीव तोमर निवासी ठाकुरपुर, रायवाला जिला देहरादून द्वारा शराब में नशे में वाहन चलाते हुए पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!