ताज़ा ख़बरें

*महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज द्वारा होगा महाप्रसादी का वितरण*

*69 वर्षों से अनवरत जारी है सिंधी समाज की परंपरा*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज द्वारा होगा महाप्रसादी का वितरण*

*69 वर्षों से अनवरत जारी है सिंधी समाज की परंपरा*

खण्डवा।। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 69 वर्षों से अनवरत जारी सिंधी समाज की परंपरा एवं सहयोग से बुधवार 26 फरवरी को नगर के आम्रकुंज स्थित अतिप्राचीन पवित्र मंदिरों के दर्शनार्थ आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के लिए फरियाली प्रसादी का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रामेश्वर आम्रकुंज स्थित अनेक शिव मंदिरों के साथ ही नगर के किशोर नगर मनोकामनेश्वर शिव मंदिर, जूनियर एलआईजी दुर्गाधाम शिव मंदिर, सिंधी कॉलोनी शिवधाम, टैंगोर कॉलोनी, जिला चिकित्सालय, मालवीय कॉलोनी, पदम नगर, हरसूद नाका, नारायण नगर आदि सहित नगर स्थित विभिन्न मंदिरों को रंगी बिरंगी विद्युत मनमोहक साजसजा से सजाया जायेगा। दिन भर विभिन्न आयोजनों के साथ हरियाली प्रसादी का वितरण होगा। वही सिंधी समाज के शिव भक्तों के सहयोग से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रामायणकाल से प्रसिद्ध आम्रकुंज स्थित गुप्तेश्वर महादेव मन्दिर पर धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को प्रात: काल से शिव इच्छा तक फरियाली महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा। सिंधी समाज के सहयोग से यह भव्य आयोजन विगत 69 वर्षों से अनवरत जारी है। प्रेमी भाई हीरानी ने प्रसादी का महत्व बताते हुए कहा कि व्रत धारक (उपवास) वाले श्रद्धालु भक्तजन अपना व्रत (उपवास) इस महाप्रसादी को ग्रहण करने के पश्चात भोजन ग्रहण करते हैं। समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुभक्तों से आयोजन समिति के प्रेमी भाई हीरानी, भोलू माखीजा, निर्मल मंगवानी, कमल संतवानी, प्रकाश चंचलानी, हरीश लालवानी, डॉ. मुरली कोडवानी, लक्ष्मण बिनवानी, श्याम चंचलानी, आकाश लालवानी एवं समस्त सिंधी समाज की मातृशक्ति व्दारा आह्वान किया गया है कि इस महाप्रसादी को पाकर सौभाग्य प्राप्त करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!