ताज़ा ख़बरें

*कवि कला संगम परिवार का आयोजन*

*मां यशोदा एवं रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती पर हुई काव्य गोष्ठी आयोजित*

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता,

*कवि कला संगम परिवार का आयोजन*

*मां यशोदा एवं रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती पर हुई काव्य गोष्ठी आयोजित*

खंडवा।। खंडवा की साहित्यिक संस्था कवि कला संगम परिवार (ककस) द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी का लालन- पालन करने वाली मां यशोदा एवं महान साधक व स्वामी विवेकानंद जी के गुरु रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि “थोड़ा हंस लो” संस्था के तत्वावधान में श्रृंगार रस की कविताओं एवं गीतों की शाम सम्पन्न हुई। यह कार्यक्रम पंधाना रोड़ स्थित ऊँकार कम्युनिटी हॉल में आयोजित हुआ। इस मौके पर पूर्व पार्षद श्रीमती दीपा सोनी एवं राजेश सोनी कवि, खण्डवा टीवी संचालक का साहित्यकारों के प्रति सहयोगी रुख के कारण सम्मान भी किया गया। सुनील चौरे उपमन्यु ने कहा कि दीपा सोनी, राजेश सोनी दोनों ही कर्मठ होकर समाज तथा साहित्य के प्रति समर्पित है। इनका सम्मान कर हम गौरान्वित है। इस मौके पर सिंधी एवं हिंदी साहित्यकार निर्मल मंगवानी, मंगला चौरे, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, जयश्री तिवारी सहित उपस्थिति कवियों साहित्यकारों ने पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर दोनों का अभिनन्दन किया। नवकवि अखिलेश सांवले, रमाकांत पांडे, गोपा नायक, महेश मूलचंदानी, दीपक चाकरे, भूपेंद्र मौर्य, अरुण सोनी, अंकित गंगराड़े, जगदीशचंद्र चौरे, ओमप्रकाश चौरे, जयश्री तिवारी, कविता जाटव, नन्दिनी गांवशिन्दे मंगला चौरे, तृप्ति प्रजापति, श्रृंगार रस की एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनायी। इस अवसर पर अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में राजेश सोनी ने श्रृंगार की रचना सुनाई तो दीपा सोनी ने सब का धन्यवाद व्यप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौरे एवं अंत में सभी उपस्थितों का आभार भूपेंद्र मौर्य ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!