ताज़ा ख़बरें

बैकुंठपुर पंचायत में गरीबों के हक पर राम मंदिर के नाम से डाका

संवाददाता/बिजय कुमार माजूमदर
त्रिलोक न्यूज़ कांकेर पखांजुर —-एक बार फिर गरीबों के हक पर पड़ा डाका! मामला है
बैकुंठपुर पंचायत के राशन दुकान का जहां राशन दुकान संचालक द्वारा ग्रामीणों के चावल पर बड़े पैमाने में भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया गया है ! भोले भाले ग्रामीणों को राशन संचालक द्वारा राम नवमी को राम लाला अयोध्या में चावल पहुंचाने के नाम से प्रत्येक हितग्राही से ,3 किलो चावल की सीधी चोरी करने का मामला सामने आया ! साथ ही शकर और चना सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है ! ग्रामीण महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए मामले को उजागर कर दोषियों पर जांच की मांग किया है ! वही जब संबंधित खाद्य विभाग के फूड स्पेक्टर से सवाल किया तो बाइट देने से साफ माना कर दिया ! कहा उच्च अधिकारियों से बात कीजिए ! कुल मिलकर विभाग की मिलीभगत से लगातार गरीबों के जेब काटे जा रहे है !

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!