ताज़ा ख़बरें

*अंकित आर्तवानी बने वकील, सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त*

*आयकर एवं सेल टैक्स के नए-नए नियमों की देंगे जानकारी*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,

*अंकित आर्तवानी बने वकील, सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त*

*आयकर एवं सेल टैक्स के नए-नए नियमों की देंगे जानकारी*

खंडवा।। श्री पूज्य सिंधी समाज के समाजसेवी नानकराम आर्तवानी के पुत्र अंकित आर्तवानी वकील बन गए हैं। अंकित विगत कुछ वर्षों से खंडवा, बुरहानपुर आदि स्थानों के व्यापारी एवं अन्य लोगों को इनकम टैक्स, सेल टैक्स, सर्विस टैक्स आदि की जानकारियां प्रदान करते आ रहे हैं। अब वह आयकर एवं सेल टैक्स के नए-नए नियमों की जानकारी भी देंगे। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बुधवार को अंकित को स्टेट बार कौंसिल आफ मध्यप्रदेश, जबलपुर व्दारा पंजीकरण का नंबर भी प्राप्त हो गया है। अंकित के वकील बनने पर सर्व सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त है। नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्यों एवं अनेक समाजजनों ने आर्तवानी परिवार को बधाईयां प्रेषित की है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!