ताज़ा ख़बरें

*दुर्गेश्वर शिव मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व 26 को*

*शिवरूद्र अभिषेक, रंगबिरंगी आतिशबाजी, महाआरती, एवं जागरण का होगा आयोजन*

*दुर्गेश्वर शिव मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व 26 को*

*शिवरूद्र अभिषेक, रंगबिरंगी आतिशबाजी, महाआरती, एवं जागरण का होगा आयोजन*

खंडवा।। किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में स्थापित दुर्गेश्वर शिव मंदिर का द्वितीय स्थापना दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को पं. सुधाकर चौरे दादा के सानिध्य में मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर दुर्गेश्वर शिव मंदिर में दिनभर आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा। आयोजन को लेकर मंदिर क्षेत्र को भगवामय किया जा रहा है। वही श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रंगबिरंगी गगनभेदी आतिशबाजी के मध्य महाकाकड़ा आरती के साथ मंदिर का व्दितीय स्थापना दिवस श्रध्दा एवं आस्थापूर्वक मनाया जायेगा। श्री मंगवानी ने बताया कि इस शुभ अवसर पर प्रातः 5 बजे पंचामृत स्नान एवं शिवजी का अभिषेक पूजन, हवन एवं यज्ञ पंडित प्रमोद शर्मा के वैदिक मंत्रों के साथ होगा। दोपहर में फरीहाली खिचड़ी प्रसादी का भी वितरण होगा। रात्रि 8 बजे क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट एवं साथी कलाकारों द्वारा पांच आरतियों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें योगेश सोनी, राधेश्याम वर्मा, दिलीप मालवीया, सुनील सोमानी, राकेश धाडनेकर, धीरज नेगी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, मुकेश गावसिंधे, केवलराम तेजवानी, अशोक परवानी आदि भजन गायकों द्वारा सुंदर मनमोहक शिव भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां होगी। इस अवसर पर श्रद्धालुजनों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का लाभ लेने की अपील समिति के सदस्यों, दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की मातृशक्ति व्दारा की गयी है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!