ताज़ा ख़बरें

मायानगरी से भागकर टीन-एजर्स बालक नेता बनने यूपी जा रहा था,

रेलवे पुलिस और बाल कल्याण समिति सदस्यों ने काउंसिल कर बच्चों को उसके पिता को सोंपा,

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता,खण्डवा

मायानगरी से भागकर टीन-एजर्स बालक नेता बनने यूपी जा रहा था,

रेलवे पुलिस और बाल कल्याण समिति सदस्यों ने काउंसिल कर बच्चों को उसके पिता को सोंपा,

खंडवा। मायानगरी मुंबई की चकाचौंध युवाओं को खूब आकर्षित करती है। फिल्म स्टार बनने के लिए टीन-एजर्स घर बिना बताए मुंबई का रुख कर लेते हैं!इस बार ठीक इसके उलट हुआ है। एक टीनएजर्स मुंबई से राजनेता बनने के लिए उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन में बैठ गया । खंडवा में आरपीएफ की टीम उसके हाव-भाव देखकर समझ गई। पूछताछ की तो वह मुंबई से प्रयागराज और लखनऊ जा रहा था। अचरज की बात तो यह है कि इस कम उम्र के बच्चे को अखिलेश यादव से बड़ा लगाव नजर आया।
वह अखिलेश की रील और भाषण के वीडियो से प्रभावित दिखा।

,,खंडवा में आरपीएफ ने उतारा,,

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मुंबई से युपी जा रहे हैं बच्चे को खंडवा आरपीएफ ने उतार लिया। और बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया उसके परिजनों का नंबर व पता पूछकर उनसे बात की। नाबालिग बच्चे के पिता ने रेल पुलिस व समिति सदस्यों को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से प्रभावित है। उन्हीं की तरह बड़ा नेता बनना चाहता है। इसीलिए उत्तर प्रदेश घर बिना बताए जा रहा था। गलत हाथों में पहुंचने से पहले ही खंडवा की रेल पुलिस ने उसे संभाल लिया।

,,परिजनों को सौंपा बालक,,

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि न्यायपीठ बाल कल्याण समिति का नया गठन अभी कुछ ही दिन पूर्व हुआ है और लगातार ऐसे बच्चों की काउंसलिंग कर उनके माता-पिता के सुपुर्द किया जा रहा है, युपी जा रहे बच्चे की भी काउंसलिंग कर बच्चे के पिताजी का पता कर उन्हें बुलाया गया। कानूनी कार्रवाई करते हुए बालक को उसके पिता के हवाले कर दिया।

,,सोशल मीडिया का खेल,,

सोशलमिडिया से बच्चा प्रभावित है।राजनेताओं की रील दिन भर देखता रहता था। उक्त बालक से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और सदस्य कविता पटेल, स्वप्निल जैन ने काउन्सलिंग कर बच्चे को उनके पिता को सौंपा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!