ताज़ा ख़बरें

*संस्कार भारती ने किया वसन्तोत्सव आयोजन*

*भक्तिमती शबरी नाटक ने सभी का मन मोहा*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*संस्कार भारती ने किया वसन्तोत्सव आयोजन*
*भक्तिमती शबरी नाटक ने सभी का मन मोहा*
*स्व प्रशांत रामस्नेही का किया मरणोपरांत सम्मान*
खण्डवा।संस्कार भारती मालवा प्रान्त खण्डवा इकाई के वसन्तोत्सव कार्यक्रम में आचार्य भरत मुनि को स्मरण करते हुए मुख्य वक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि भारत मुनि की अवधारणा को अब विश्व भी मानेगा। कार्यक्रम में निरंजन पण्डिया अखिल भारतीय लोक कला संयोजक संस्कार भारती ,सारंग लासुरकर महामंत्री मालवा प्रांत, भावना ताई सालकडे,श्रीमती अमृता यादव महापौर नगर निगम खंडवा उपस्थित हुए। अध्यक्षता समाजसेवी लखनलाल नागोरी ने की।भक्तिमति शबरी नाटक का शानदार मंचन हुआ। जिसको सभी ने सराहना की ।अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विजय सोनी, महामंत्री मोनिका पालीवाल,संरक्षक योगेश कोटवाले व सुरेंद्रसिंह सोलंकी ,मीडिया प्रभारी व संगठन सचिव अनिल बाहेती , तनुजा शाह आलोक शुक्ला व सदस्यों ने किया ।नाटक में विशेष रूप से सामाजिक समरसता को दिखाने का प्रयास किया गया । राम ने शबरी का उद्धार किया ।कार्यक्रम का संचालन आनंद जोशी ने किया ।नाटक पूर्ण रूप से खंडवा के कलाकारो द्वारा किया गया ।नाटक का निर्देशन विजय सोनी ने किया ।नाटक करने वाले बच्चों में सी ए तो कोई इंजीनियरिंग कर रहा है ।कार्यक्रम में दिव्या त्रिवेदी पूजा जैन ,श्रीराम परिहार ,शरद जैन ,जय नागडा़ नारायण बाहेती ,शमिष्ठा तोमर भावेश बिल्लौरे,गांधी प्रसाद गदले,राजीव शर्मा,विशेष रूप से उपस्थित रहे।कलाकार स्व प्रशांत रामस्नेही का मरणोपरातं नाट्य विधा के लिए सम्मान किया गया।उनकी पत्नी रेखा रामस्नेही ने यह सम्मान प्राप्त किया।कार्यक्रम में नगर निगम खंडवा का विशेष सहयोग रहा।आभार मोनिका पालीवाल ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!