ताज़ा ख़बरें

*नागदा के 60 हजार के इनामी बदमाश सलमान लाला की मदद करने वाला मंदसौर का हवाला कारोबारी गिरफ्तार

 

 

🎯 सलमान को फ्लैट खरीदने के लिए हवाला के जरिए प्रमोद ककनानी ने दुबई पहुंचाए थे 2 करोड़ रूपए,,,

 

🎯उज्जैन-जावरा बीओटी सड़क पर नागदा बायपास से मंडी थाना पुलिस ने पकड़ा,,,,,

 

🎯आरोपी कारोबारी के पास से सलमान की दुबई स्थित संपत्ति के साढ़े 5 करोड़ के दस्तावेज भी बरामद,,,,,,

 

🎯 *त्रिलोक  न्यूज चैनल,,,,*

🎯 उज्जैन,,*

 

60 हजार का कुख्यात इनामी बदमाश सलमान लाला की गिरफ्तारी ने उसके साथ संगठित अपराध में जुड़े कई सफेदपोश चेहरों से पर्दा हटा दिया है। पूछताछ में उज्जैन की नागदा पुलिस को कई इनपुट सलमान लाला ने दिए थे, इसमें जावरा, मंदसौर, देवलजी राजस्थान के उन लोगों के नाम सलमान ने उजागर किए थे, जिन्होंने फरारी के दौरान उसकी मदद की थी। इनमें ही मंदसौर का एक हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी का नाम भी था। जांच में यह सामने आया था कि प्रमोद ने हवाला के जरिए दुबई में फ्लैट खरीदने के लिए करोड़ों रूपए पहुंचाए है। इसके बाद से ही उज्जैन की सायबर टीम अलर्ट थी। इसी कड़ी में रविवार को मूखबिर से सूचना मिली की प्रमोद ककनानी उज्जैन-जावरा बीओटी मार्ग पर नागदा बायपास पर देखा गया है। मंडी थाना प्रभारी एएल गवरी ने तत्काल खाचरौद नाका स्थित भ्रदकाली मंदिर व राजस्थानी रेस्टोरेंट चौराहे पर दो अलग-अलग टीमों को तैनात किया। यहां फोर्स को एक व्यक्ति संदिग्ध मिला, पूछताछ में उसने अपना नाम प्रमोद पिता शीतल प्रसाद ककनानी दशरथ नगर मंदसौर का निवासी होना बताया। प्रमोद के पास से काले रंग का एक बैग भी बरामद हुआ जिसमें कुख्यात बदमाश सलमान लाला की दुबई स्थित प्रापर्टी (AED 2308778) जिसकी भारतीय रूपए में कीमत 5 करोड़ 44 लाख, 87 हजार 160 रुपए के संबंधित दस्तावेज भी मिले।

10 रुपए के आधे नोट से किया 2 करोड़ का हवाला

रविवार शाम नागदा मंडी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि प्रमोद से बरामद काले रंग के बैग से 10 रुपए का आधा नोट भी बरामद हुआ। इसी आधे नोट से सलमान को दुबई में 2 करोड़ रूपए हवाला के जरिए पहुंचाने की बात प्रमोद ने पूछताछ में स्वीकार की है। आरोपी से जब्त मोबाइल की वाट्स चैटिंग में 10 रुपए के नोट का आधा टुकड़ा व एक पूरा नोट तथा PRMDJI नाम के ग्रुप में विभिन्न मोबाइल नंबरों पर कोडवर्ड में हवाला रुपयोंं से संबंधित भी मिली है।

राजस्थान के शाहरुख ने दिए थे 2 करोड़ रूपए

पूछताछ में प्रमोद ने पुलिस को बताया कि हवाला के जरिए रूपए दुबई ट्रांसफर करने के लिए राजस्थान का देवलजी निवासी शाहरुख ने प्रमोद को 2 करोड़ रूपए दिए थे। गौरतलब है कि सलमान लाला और उसकी पत्नी ने झाबुआ जिले के थांदला से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है। इसमें कई सरकारी कर्मचारियों व पुलिस के लोगों की मिलीभगत भी सामने आई हैं। एएसपी भार्गव ने जल्द संबंधित दोषियों को भी गिरफ्तार करने की बात कही है।

इनकी रही भूमिका

हवाला कारोबारी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका मंडी थाना प्रभारी एएल गवरी, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र पाटीदार, वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सुनील बैस, यशपाल सिंह, आरक्षक सुरेश दांगी, जितेंद्र राठौर, तथा क्राइम ब्रांच के निरीक्षक रघुवीर सिंह शक्तावत व टीम की रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!