
मछोड़ के समीप वाहन दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
जिलेअल्मोडा़ भिकियासैंण के तल्ला सल्ट अंतर्गत जाख मोटर मार्ग पर मछोड़ के समीप क्रैश बैरियर तोड़कर एक आर्टिगा वाहन रविवार सुबह दुर्घटना ग्रस्त हो गया है जिसमें एक की मौत हो गयी है। थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार ने जानकारी दी है।कि आर्टिगा सख्या यूके 01टीए 5454 दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। जिसमैं तीन लोग सवार थे ।पुलिस टीम नै घायलों को रेस्क्या कर भतरौजखान अस्पताल पहंचाया। जहां डाक्टरो ने प्रकाश राम निवासी भनोडी़ बासोट को मृत घोषित कर दिया। तथा दो घायलो ग्रीश चन्द निवासी पनुवादयेखन व पंकज शर्मा नागचूलाखाल को प्राथमिकता उपचार के बाद रानीखेत रेफर किया है।











