![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/सास-बहू-सम्मेलन-फोटो.jpeg)
उपस्वास्थ्य केन्द्र जसवाड़ी में सास-बहू सम्मेलन आयोजित कर छोटे परिवार का बताया महत्व
खण्डवा 14 फरवरी, 2025 – खण्डवा विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र जसवाड़ी में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सास-बहू सम्मेलन गुरूवार को आयोजित किया गया। प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को छोटे परिवार के महत्व के संबंध में बताया गया। सास-बहू के आपसी सामंजस्य बनाकर छोटे परिवार से क्या फायदे होते हैं, इसके बारे में जानकारी देते हुए परिवार कल्याण के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी। बच्चों में अंतराल रखने से माँ व बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं और बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा होता है।
प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने बताया कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी कम जोखिम भरा व आसान है। पुरूष नसबंदी एक बहुत ही आसान व सरल पद्धति है, जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है और पुरूष को भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं है। नसबंदी के बाद पुरूष अपने घर जा सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। पुरूष नसबंदी कराने पर 3000 रूपये और प्रेरक को 400 रूपये दिये जाते है