ताज़ा ख़बरें

*नगर निगम द्वारा शहर विकास कार्यों की श्रृंखला में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न*

*संत रैदास वार्ड एवं सिंधु सम्राट दाहिर सेन वार्ड में सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ*

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,

*नगर निगम द्वारा शहर विकास कार्यों की श्रृंखला में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न*

*संत रैदास वार्ड एवं सिंधु सम्राट दाहिर सेन वार्ड में सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ*

खण्डवा:-नगर निगम खंडवा द्वारा शहर के विकास कार्यों की श्रृंखला में आज दो महत्वपूर्ण वार्डों में सड़क और नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ।संत रैदास वार्ड क्रमांक 10 में सीसी टॉप लेयर एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी अनुमानित लागत ₹12.00 लाख है। इसी क्रम में, सिंधु सम्राट दाहिर सेन वार्ड क्रमांक 37 में डब्ल्यूबीएम रोड एवं सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया, जिसकी लागत ₹18.00 लाख निर्धारित की गई है।इन दोनों कार्यक्रमों में नगर निगम की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तंवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखड़े, नगर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री सोमनाथ काले एवं श्री राजेश यादव, निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम खंडवा द्वारा शहर के सभी वार्डों में आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। स्वच्छ, सुगम और सुदृढ़ बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा जलभराव जैसी समस्याओं से भी राहत प्राप्त होगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!