![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0047-scaled.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
*संत रविदास की वाणी भक्ति की सच्ची भावना-डॉ दीपक दशौरे*
खंडवा।। कवि कला संगम परिवार (ककस) के तत्वावधान में नगर के साहित्यकार रचनाकारों द्वारा पंधाना रोड़ स्थित ऊँकार बिल्डिंग के कम्युनिटी हाल में संत रविदास जयंती के सुअवसर पर चर्चा परिचचर्चा एवं काव्यपाठ आयोजित किया गया। ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथिद्वय डॉ महिमा बाजपेई कवयित्री, सहा.प्राध्यापक धूलकोट एवं डॉ दीपक दशोरे कवि अध्यक्ष अ.भा.साहित्य परिषद खरगौन, विशिष्ठ अतिथि अरुण सोनी, वर्षा उपाध्याय, राजेश सोनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा प्रभु श्रीराम, शिवजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। पश्चात अतिथियों का स्वागत निकिता पटेल, भूपेंद्र मौर्य, शुभम देवड़ा ने किया। ककस संस्थापक सुनील उपमन्यु ने संचालन करते हुए स्वागत भाषण दिया साथ ही संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया एवं संत रविदास पर कहा कि संत रविदास की शिष्या मीराबाई थी। वही संत रविदास की वाणी को भक्ति की सच्ची भावना वाली बताया। इस अवसर पर डॉ महिमा बाजपेई, डॉ दीपक दशोरे, कवि दीपक चाकरे, कवि, पत्रकार निर्मल मंगवानी को सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सम्मान के प्रत्युत्तर में कहा कि ककस के इस कार्यक्रम में आकर हमें सुखद एवं प्रसन्नता का एहसास हुआ। ककस व्दारा संत रविदास जी जयंती एवं पूर्णिमा के पावन अवसर पर किये गये इस आयोजन को गरिमामय पूर्ण बताया। इस अवसर पर मंगला चौरे, सलोनी सेन, तृप्ति प्रजापति, ममता सेन, कविता जाटव, कविता विश्वकर्मा, निकिता पटेल, गोपाल नायक, शुभम देवड़ा, भूपेंद्र मौर्य, महेश मूलचंदानी, ओमप्रकाश चौरे, सन्तोष बिंध, डॉ.दिलीप वर्मा, सत्यनारायण चौहान, सुरज सर, विजय चौरसिया, दीपक चाकरे, निर्मल मंगवानी, राजेश सोनी, अरुण सोनी, डॉ. दीपक दशोरे, डॉ. महिमा बाजपेई आदि व्दारा शानदार काव्यपाठ किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने कहा कि ककस के कार्यक्रमों में बार बार आने का मन करता है। ककस का एवं संस्थापक उपमन्यु का प्रेम ही श्रोताओं को साहित्यकारों को खींचता है। अंत में आभार निर्मल मंगवानी ने माना।