![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/20250212_170615.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित हुआ रोजगार पंजीयन प्रशिक्षण कार्यक्रम
खण्डवा 12 फरवरी, 2025 – ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजना के प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को बालिकाओं को रोजगार कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रोजगार पंजीयन प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। इसमें रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता व रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताते हुये जिला रोजगार अधिकारी श्री ज्ञानप्रकाश तिवारी द्वारा बालिकाओं की करियर काउन्सलिंग की गई। साथ ही बालिकाओं को अपने करियर पर ध्यान देने व उनके आगे आने वाले समय को बेहतर बनाने के लिये अपनी पढाई की ओर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।