
अभिभाषक परिषद चौमहला ने डीएसपी के खिलाफ लिया निंदा प्रस्ताव।
– मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।, न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार
उन्हेल थाना क्षेत्र के चोरबर्डी गांव में शादी समारोह में चौमहला बार अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट के मामले में चौमहला बार के अधिवक्ता लामबंद दिखाई दिए। अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए गंगधार डीएसपी के खिलाफ भी निंदा प्रस्ताव लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को चौमहला बार का एक प्रतिनिधि मंडल अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में गंगधार वृताधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा था इस दौरान गंगधार डीएसपी अधिवक्ता के साथ हुई घटना को व्यक्तिगत घटना करार दिया और कहा कि अधिवक्ता द्वारा भी पुलिस के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश कर रखा है जो सही नहीं है, पुलिस और वकील को मिल कर चलना चाहिए, ओर पुलिस का देरी से पहुंचने के पीछे भी यही कारण रहा।
साथ ही डीएसपी ने ऐसे कई उदाहरण पेश किए जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ कार्यवाही करता है तो उसके क्या क्या दुष्परिणाम हो सकते है। अधिवक्ताओं ने बताया कि डीएसपी के वक्तव्य से स्पष्ट होता है कि वह पूर्वाग्रह से पीड़ित होने के साथ साथ अधिवक्ताओं के प्रति द्वेषता रखते है।
जिससे खफा होकर अधिवक्ता ने बुधवार को दिन भर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया ओर मुख्य मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान चौमहला बार के समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।