ताज़ा ख़बरें

पार्टी के निर्देश पर मंडल स्तर पर संत रविदास जी की जयंती उत्सव के रूप में मनाई गई,

खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदासजी को याद कर गरीबों को गुमटी के लिए प्रमाण पत्र का वितरण,

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️

पार्टी के निर्देश पर मंडल स्तर पर संत रविदास जी की जयंती उत्सव के रूप में मनाई गई,

खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदासजी को याद कर गरीबों को गुमटी के लिए प्रमाण पत्र का वितरण,

वंचित वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव लेने लाने के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार, ,,जिला अध्यक्ष श्री तोमर,,,

खंडवा।। पूरे प्रदेश में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती बुधवार को उत्साह के साथ मनाई गई, भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर मंडल स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिला मुख्यालय खंडवा में केवल राम पंप चौराहे पर अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बप्पी नरवाले की अध्यक्षता में संत रविदास जी जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे एवं पार्टी के पदाधिकारी व समाज जनों ने संत रविदास रविदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया एवं आरती की, इस अवसर पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने समाज जनों को जयंती की शुभकामनाएं देते हुए संत रविदास जी को याद करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार वंचित वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सबको आगे बढ़ने का मौका मिले, सबकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो, गरीबों की गरीबी दूर हो, युवाओं को रोजगार के अवसर, महिलाओं को सम्मान मिले, और सभी लोग बराबरी से रहें, राज्य सरकार इस उद्देश्य से हर वर्ग के लिए योजनाएं और कार्यक्रम संचालित कर रही है, विधायक कंचन तनवे ने कहा कि समाज लगातार आगे बढे इस हेतु चर्मकार समाज के बंधुओ को विधायक नीधी से गुमटी प्रदान की जाएगी, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अमृता यादव ने कहा कि भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में दी गई लोकतांत्रिक व्यवस्था के आधार पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जीवन की कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए प्रधानमंत्री बनें। उनसे यह प्रेरणा मिलती है कि गरीब से गरीब परिवार के बच्चे भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकते हैं। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने समाज को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और समानता का अधिकार दिया। जन-जन को इन सब अधिकारों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर सक्रिय है, संत रविदास जयंती के अवसर पर हम सभी संकल्प लेकर उनके बताएं मार्गों पर चले आने का प्रयास करें, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी “सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास“ की अवधारणा के साथ समाज के हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। राज्य सरकार उनके मार्गदर्शन में इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश ही नहीं देश में सभी को यह अनुभूति है कि मध्यप्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसमें प्रदेश के सामान्यजन की मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारी सरकार के माध्यम से सागर में संत शिरोमणि रविदास जी का भव्य स्मारक आकार ले रहा है। जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि “मन चंगा तो कठौती में गंगा“ का संदेश देने वाले संत रविदास का जीवन इस बात का प्रतीक था कि व्यक्ति के भीतर ही भगवान विद्यमान हैं और भक्ति-साधना से व्यक्ति का उद्धार हो सकता है। उनका मानना था कि भगवान के दरबार में कोई ऊंच-नीच नहीं है। संत रविदास ने देश-धर्म पर स्वाभिमान और प्रभु भक्ति के साथ कर्म को सर्वाधिक महत्व दिया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, राजेश तिवारी, हरीश कोटवाले, मुकेश तनवे,नानूराम मांडले, ने भी संबोधित किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि चर्मकार समाज के 15 लोगों को गुमटी के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, समाज के अध्यक्ष सुभाष कटारे ने भाजपा सरकार के साथ सभी अतिथियों का आभार वक्त किया और कहा कि गरीबों के लिए भाजपा वरदान साबित हो रही है, कार्यक्रम का संचालन अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बप्पी नरवाले ने किया, एवं आभार मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव ने माना, कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने उपस्थित जनों को प्रसादी के रूप में दूध का वितरण किया, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री राजपाल सिंह, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ,महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े, राजेश तिवारी, हरीश कोटवाले, मुकेश तनवे, धर्मेंद्र बजाज,नानूराम मांडले,नंदन करोड़ी प्रवक्ता सुनील जैन मंगलेश तोमर, जीवन डिंडोरै, दीप सिंह झाला, गणेश गुरबाणी, संजय राणा, सीमा यादव,ओमकार जायसवाल, ओम सिलावट, देवा भावसार, चर्मकार समाज के अध्यक्ष सुभाष कटारे,गोपाल झडाने,राजू भाई तोसवाले, राजेंद्र कटारे, राजेश कटारे, मनोज धामने सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!