![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0018-scaled.jpg)
सरस्वती शिशु मन्दिर आनन्द नगर में धूमधाम से मना दीक्षान्त समारोह
खण्डवा:-सशिम आनंद नगर विद्यालय में कक्षा 12 वी के भैया बहिनों का दीक्षान्त समारोह मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण जी लौवंशी रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में भैया बहिनों को संस्कार युक्त जीवन जीने और जीवन पथ पर आगे बड़ने और निरन्तर सफ़लता के लिए प्रयास करने जैसी बातें बतायी। वही विद्यालय की संचालन समिति के सचिव श्री रवीन्द्र जी चांडक ने नम आखों से भैया बहिनों को आशीर्वाद प्रदान किया। भैया बहिनों ने जब विद्यालय में बीते समय को याद किया तो सभी की आखे झलक पडी। इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के सम्मानीय सदस्य श्री रवि जी चौरे सहित विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्रजी जोशी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा राकवार दीदी एवं वैकुंठ नगर विद्यालय की प्रधानाचार्य चेतना शर्मा दीदी एवं विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य जितेंद्र सोमानी , श्रीमती वंदना बर्वे , श्रीमती विजेता बिल्लोरे दीदी, शालिनी चौहान, आयुषी राजवेद, निधि राजवेद, श्रीमती शर्मिला मारकंडे , श्रीमती नीता पगारे ,सखाराम गुरु, अजय जी गुप्ता, सौरभ मुझमेंर जी, आकाश गोखले जी, सरस्वती शिशु मंदिर कल्यानगंज की प्राचार्य शोभा तोमर दीदी एवं समस्त आचार्य परिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे।