ताज़ा ख़बरें

बड़ोद आगर हाइवे पर बाईक घुशी ट्राली के अंदर

रिपोर्टर संजय  जैन बड़ोद आगर मालवा

*आधी रात को मदकोटा और पिपलोन जोड पर हुई दुर्घटना*

 

 

बड़ौद- मदकोटा से आगे मोड़ पर पिपलोन रोड मदकोटा शराब ठेका से आगे एक्सीडेंट हुआ है जो

पंचर गिट्टी की भरी हुई ट्राली में एसपी शाईन बाइक घुस गई,बाइक सवार दो लोग पूरी तरह से घायल हो

गए हैं दोनो लोग के पास आधार कार्ड पर नाम है गोपालसिंह पिता भारतसिंह गांव सोनचिड़ी ,उम्र 34

वर्ष,नरवरसिंह उम्र 35 वर्ष सोनचिड़ी दोनों घायल हो गए पूरी तरह से इनको 108 एंबुलेंस से जिला

अस्पताल आगर भर्ती कराया गया हैं।घटना रात 11 बजकर 50 मिनट की है 108 की मदद से जिला

अस्पताल आगर मालवा भर्ती कराया गया भर्ती कराने में पूरी मदद और जानकारी ईएमटी शंकरसिंह परिहार,पायलट अमरीश पुरी ने दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!