![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250208_194522.jpg)
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर मिली हार की टीस कुछ हद तक कम की है. मालूम हो कि भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान को चुनाव में 146397 जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84687 वोट मिले. दोनों के बीच 61710 वोटों का बड़ा अंतर रहा. इस उपचुनाव में नगीना सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी कुमार तीसरे नंबर पर रहे.ओर कुल वोट140938 मिले