ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

सेफ क्लिक सुरक्षित क्लिक सुरक्षित जीवन का संदेश देते हुए जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

सेफ क्लिक सुरक्षित क्लिक सुरक्षित जीवन का संदेश देते हुए जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना

सेफ क्लिकः सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन का संदेश देते हुए जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
डिंडौरी : 06 फरवरी, 2025
सेफ इंटरनेट दिवस 11 फरवरी 2025 को मनाया जाना है, लोगों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों के प्रति जन-जागरूकता का प्रसार करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 1 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक साइबर सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरूवार को रानी अवंती बाई चौक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम ने साइबर सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना और साइबर अपराधों से जागरूक करना है। साइबर अपराध होने की स्थिति में हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर एसडीओपी श्री केके त्रिपाठी, थाना प्रभारी श्री दुर्गाप्रसाद नगपुरे, यातायात थाना प्रभारी श्री सुभाष उइके, रक्षित निरीक्षक श्री अभिनव राय, पार्षद श्री रितेश जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
क्या करें
एटीएम बूथ पर किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें, हो सके तो किसी रिश्तेदार को अपने साथ ले जाए। किसी संस्थान, कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क की जानकारी के लिये उसकी अधिकृत वेबसाइट का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन से नम्बर खोजकर संपर्क न करें। कभी-कभी अपराधी गलत नंबर देकर झांसे में लेते हैं। बैंक, बीमा कंपनी, कोषालय, पेंशन कार्यालय आदि के नाम से जीवन प्रमाण पत्र, पैन कार्ड या किसी अन्य प्रयोजन हेतु कॉल, एसएमएस, ईमेल या वाट्‌सएप मैसेज प्रतिरूपण या धोखाधड़ी पूर्ण भी हो सकते हैं। ऐसे कॉल/मैसेज आने पर सीधे संबंधित कार्यालय जाकर संपर्क करे, कॉल पर किसी दस्तावेज या जानकारी का आदान-प्रदान न करें। जीवन बीमा पॉलिसी के बोनस या अन्य प्रलोभन हेतु कॉल आने पर सत्यापन, प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्जेस के नाम पर किसी खाते में रूपये ट्रांसफर न करें, न ही कोई जानकारी प्रदान करें। सीधे जीवन बीमा कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि से अथवा कार्यालय में जाकर संपर्क करें। पुलिस या जांच एजेंसियों के नाम पर कॉल कर बच्चों या नाती पोतों का किसी अपराध में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे की मांग करने वालों से सावधान रहें, किसी खाते में पैसे जमा न करें। डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर इंवेस्टमेंट, टास्क, ट्रेडिंग आदि पर लाभ पहुंचाने के नाम पर ठगी की जा रही है, इस तरह के ग्रुप में न जुडें न ही किसी तरह का पेमेंट करें।
क्या न करें
वृद्धजन सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करें, सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। अपने किसी भी प्रकार का पिन, पासवर्ड आदि कहीं लिख कर न रखें, न ही किसी के साथ साझा करें। अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक न करें न ही कोई एप्लीकेशन इंस्टाल करें। ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें। व्हाट्सएप या अन्य मैसेंजर पर आने वाले वीडियो कॉल को स्वीकार न करें, जब तक की आप संबंधित व्यक्ति को जानते न हो। अपनी निजी तस्वीरें, वीडियोज आदि सोशल मीडिया पर किसी के साथ साझा न करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!