
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता✍️
सीएम राइज जावर विद्यालय में विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिये प्रशिक्षण दिया गया।
खण्डवा-सी एम राइज जावर विद्यालय में गुरुवार को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने हेतु विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। NDRF लखनऊ से श्री रविन्द्र सर् एवम टीम द्वारा विद्यार्थियों को भूकम्प , बाढ़ ,गैस रिसाव ,चोट लगने पर जैसी परिस्थितियों में कैसे जान बचायी जा सकती है पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।